Advertisement
भोपाल। बीते दो दिनों से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस समेत अन्य मौसम प्रणालियों के कारण हो रही बारिश से पूरा प्रदेश भीग गया है। सोमवार को भी प्रदेश के इंदौर, भोपाल समेत 14 जिलों में बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है और दिन के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है।
पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवात और ट्रफ लाइन गुजरने से प्रदेश में एक ताकतवर सिस्टम सक्रिय है। इसकी वजह से मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिर रहे हैं। भोपाल में रविवार आधी रात के बाद से शुरू हुई बारिश सोमवार रात तक जारी रही। इस दौरान 8.8 मिमी बारिश हुई। यह 10 साल में नवंबर की 1 दिन की सबसे ज्यादा बारिश है। मंगलवार को सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। सोमवार को भोपाल, इंदौर, बैतूल, नर्मदापुरम समेत 14 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होती रही। इसके चलते राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के 32 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन के तापमान में 6 डिग्री से अधिक की गिरावट हुई। वहीं, प्रदेश में सबसे ठंडा छिदवाड़ा रहा, जहां अधिकतम तापमान में 9 डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई और दिन का तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
बारिश का वर्तमान दौर थमने के बाद दिसम्बर के पहले सप्ताह में फिर बारिश शुरू हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 29-30 दिसम्बर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के अनेक जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |