Video

Advertisement


मौनी अमावस्या पर नर्मदा और क्षिप्रा तटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
bhopal, Crowds of devotees , Narmada and Kshipra
भोपाल । माघ मास की मौनी अमावस्या पर बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु जीवनदायिनी मां नर्मदा और मां शिप्रा में स्नान करने पहुंच रहे हैं। अल सुबह से ही नर्मदा और क्षिप्रा के तटों पर भीड़ उमड़ रही है। सुबह चार बजे से ही ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का सिलसिला शुरू हुआ, जो दोपहर बाद भी जारी है। श्रद्धालु घाट पर कथा, पूजन-पाठ भी करा रहे हैं।


भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी के राम घाट में श्रद्धालु बड़ी संख्या में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस दौरान कुछ भक्त सोमती कुंड में भी स्नान कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर जबलपुर, नर्मदापुरम, नेमावर, महेश्वर, बरमान और सीहोर में श्रद्धालुओं ने नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। नर्मदा के घाटों पर हर-हर नर्मदे के जयकारे गूंज रहे हैं। जबलपुर के ग्वारी घाट और जिलहरी घाट में स्नान के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी है।


शिप्रा नदी पर डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रयागराज में भीड़ होने के चलते शिप्रा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं। मौनी अमावस्या पर अन्नदान, वस्त्रदान का भी विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पितरों के निमित्त धूप-दीप जलाना, तर्पण और पिंड दान करना चाहिए। इसके साथ ही वस्त्रदान, अन्नदान और पात्र दान का संकल्प सुख-शांति के साथ आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होती है।


सीहोर में मौनी अमावस्या के पर्व पर नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह चार बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था, जो दिन चढ़ने के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के आंवली घाट, नीलकंठ और बुधनी घाट समेत कई स्थानों पर हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं, अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने नर्मदापुरम के अलावा हरदा, इटारसी, बैतूल, भोपाल, विदिशा, बीना, छिंदवाड़ा सहित अन्य शहरों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष स्नान करने पहुंचे हैं। रेलवे स्टेशन पर स्नान करने आने और लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। जिले के आंवलीघाट, सांडिया, बाबरी घाट, खोकसर, बांद्राभान में भी श्रद्धालुओं द्वारा नर्मदा स्नान किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का लगातार नदी के घाटों पर आना जारी है।


जबलपुर में नर्मदा तटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ब्रह्म मुहूर्त से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नर्मदा तट गौरी घाट पहुंचकर स्नान किया। नर्मदा के स्नान का सिलसिला लगातार जारी है। जबलपुर के गौरीघाट, तिलवारा घाट, और भेड़ाघाट में नर्मदा स्नान के लिए तकरीबन दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के नर्मदा स्नान करने की संभावना है। जिसको देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा की इंतजाम किए गए हैं। वहीं, सिवनी मालवा क्षेत्र के प्रसिद्ध आवली घाट, बाबरी घाट और भिलाड़िया घाट समेत सभी घाटों पर तड़के से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पवित्र स्नान के लिए पहुंचे। भक्तों ने जहां नर्मदा में डुबकी लगाई, वहीं घाटों पर पूजन-पाठ और मां नर्मदा की आराधना का सिलसिला दिनभर जारी रहेगा।


बड़वाह में नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं का विशाल जनसमूह उमड़ा। नगर से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित इस पवित्र नर्मदा तट पर सुबह 6 बजे से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने तट के विभिन्न घाटों पर स्नान कर धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए। मनावर से 15 किलो मीटर दूर ग्राम सेमल्दा में मौनी अमावस्या पर नर्मदा घाटों सुबह 4 बजे से स्नान शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक अलग-अलग घाटों पर करीब 5 हजार भक्तों ने स्नान किया। वहीं देवास जिले के नेमावर में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी प्रमुख घाटों पर बोट, लाइफ सेविंग जैकेट और गोताखोर तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने एक दिन पहले से ही अपनी टीमों को तैनात कर दिया था।

 

Kolar News 29 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.