Advertisement
रक्षाबंधन के दूसरे दिन शहर में मनाया जाने वाला भुजरिया पर्व उत्साह के साथ मना....पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किन्नरों ने अपना परंपरागत भुजरिया चल समारोह निकाला....इसमें श्रृंगार कर बड़ी संख्या में किन्नर शामिल हुईं....सिर पर भुजरिया लेकर चलती किन्नरों को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई... फिल्मी गानों पर किन्नरों ने खूब डांस किया.....
भोपाल में भुजरिया पर्व पर किन्नर समाज का पारंपरिक जुलूस निकला...... इस बीच रंगारंग अंदाज में ढोल बाजे के साथ नाच गाना हुआ...... पुराने शहर के कई इलाकों से निकलने वाले इस जुलूस में देश के अलग अलग जगहों से आए किन्नर शामिल हुए.......बॉलीवुड थीम पर किन्नर सजधज कर निकले ......इस दौरान किन्नर गुरु सुरैया सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहीं.....सिर पर भुजरिया लेकर चलती किन्नरों को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई ...... मंगलवारा और बुधवारा से किन्नरों के चल समारोह अलग-अलग निकले.... पीर गेट पर दोनों जुलूस एक साथ हाे गए.... जुलूस यहां से गुफा मंदिर पहुंचा....... जहां पर भुजरियों का विसर्जन कुंडों में किया गया.... बता दें कि मंगलवारा और बुधवारा की किन्नरों की और से रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजरिया जुलूस निकालने की परंपरा .....नवाबी शासन काल में शुरू हई थी.....जो अब तक बनी हुई है......
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |