Advertisement
नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों के नए नाम रख दिए गए हैं। चीतों के नए नाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2022 को प्रसारित 'मन की बात' में लोगों से सुझाव मांगे थे। इसके लिए 26 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन कॉम्प्टीशन रखा गया। अब पर्यावरण मंत्रालय को प्राप्त सुझावों में से नाम फाइनल होने के बाद चीतों को नया नाम मिल गया, जिसकी जानकारी केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी। 70 साल बाद देश की धरती पर आए चीतों को अब भारतीय नामों से पुकारा जाएगा।नए नामों के मुताबिक ओवान को अब पवन नाम से जाना जाएगा। सियाया को ज्वाला नाम दिया गया है। एल्टन का नाम गौरव, तिब्लिसी का नाम धात्री, फ्रेडी का नाम शौर्य, स्वाना का नाम नाभा रखा गया है। प्रधानमंत्री ने एक मादा चीता का नाम पहले ही आशा रख दिया था। एक मादा चीता साशा की किडनी में इंफेक्शन की वजह से मौत हो गई थी। ये 8 चीते नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे। पिछले साल 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें बाड़े में रिलीज किया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |