Video

Advertisement


श्योपुर में अज्ञात बीमारी से आधा सैकड़ा लोग बीमार
श्योपुर में अज्ञात बीमारी से आधा सैकड़ा लोग बीमार

विजयनगर विकासखंड के बड़ौदा गांव में अज्ञात बीमारी फैलने की वजह से लगभग 50 ग्रामीण बीमार हो गए जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।  सूचना मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। गांव के रास्ते को बरसाती नाले ने बंद कर रखा है। इस वजह से ग्रामीण बुजुर्ग और महिला मरीजों को ट्यूब के सहारे नाले को पार कर अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं। मामला विजयपुर विकासखंड क्षेत्र के झार बड़ौदा गांव का है। बताया गया है कि बीते सोमवार से इस गांव में अज्ञात बीमारी फैलने की वजह से लगभग 50 लोग बीमार हो गए हैं। मरीजों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है। जिनमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी का उपचार विजयपुर अस्पताल में किया जा रहा है। मरीजों को गांव में उपचार मुहैया कराया जाना तो दूर उन्हें नाला पार कराने के लिए भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली, जिससे उन्हें ट्यूब के सहारे बरसाती नालों को पार करके अस्पताल तक पहुंचना पड़ा है। 

 

 

 

बता दें कि बीते 15 दिनों में इसी तरह की बीमारियां तीन अन्य गांवों में भी फैल चुकी हैं। एक गांव में 3 लोगों की मौत भी उल्टी- दस्त की वजह से हो चुकी है। इसके बाद भी गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की दिशा में स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे बार-बार इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं।परेशान ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अज्ञात बीमारी फैलने की वजह से 20 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए ट्यूब आदि का सहारा लेना पड़ा है। प्रशासन द्वारा कोई मदद मुहैया नहीं कराई जा सकी है, जिससे ग्रामीण अभी भी परेशान हैं। उधर विजयपुर बीएमओ का कहना है कि जैसे ही गांव में बीमारी फैलने की सूचना मिली वैसे ही वहां पर टीमें भेजी गई हैं। बीमारी को जल्दी कंट्रोल कर लिया जाएगा। दूसरी जगह भी सेक्टर सुपरवाइजर से लेकर एएनएम को अलर्ट कर दिया है। जहां भी इस तरह की दिक्कतें सामने आएंगी वहां तत्काल मरीजों का उपचार करके स्थिति को संभाला जाएगा।

 

Kolar News 28 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.