Advertisement
लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खाते में शनिवार को पहली बार एक-एक हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की है। खंडवा जिले में ऐसी दो लाख एक हजार 287 महिलाएं है, जो योजना के तहत पात्र है। इनके खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ विष्णुप्रताप राठौर के मुताबिक, अधिकांश के खातें डीबीटी से लिंक है। जैसे-जैसे बैंक खातों में डीबीटी की जाएगी, वैसे-वैसे राशि आती जाएगी।प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में हुआ, जहां सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिये लाडली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शहर के प्रत्येक वार्ड और गांवों में किया गया। खंडवा शहर में 10 जगह बड़े स्तर पर आयोजन हुए, प्रत्येक आयोजन में भाजपा के पदाधिकारी मुख्य अतिथी थे। इसी तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत में एलईडी टीवी के जरिये सीएम शिवराजसिंह चौहान का भाषण सुना गया।लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खाते में शनिवार को पहली बार एक-एक हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की है। खंडवा जिले में ऐसी दो लाख एक हजार 287 महिलाएं है, जो योजना के तहत पात्र है। इनके खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ विष्णुप्रताप राठौर के मुताबिक, अधिकांश के खातें डीबीटी से लिंक है। जैसे-जैसे बैंक खातों में डीबीटी की जाएगी, वैसे-वैसे राशि आती जाएगी।प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में हुआ, जहां सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिये लाडली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शहर के प्रत्येक वार्ड और गांवों में किया गया। खंडवा शहर में 10 जगह बड़े स्तर पर आयोजन हुए, प्रत्येक आयोजन में भाजपा के पदाधिकारी मुख्य अतिथी थे। इसी तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत में एलईडी टीवी के जरिये सीएम शिवराजसिंह चौहान का भाषण सुना गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |