Advertisement
कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा फैब्रिक्स ऑफ एम.पी. की थीम पर आयोजित डिजाइन काम्पटीशन के विजेताओं को भोपाल हाट बाजार में पुरस्कार वितरित किए गये। कार्यक्रम में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल डॉ. रीनू यादव एवं मिसेज यूनिवर्स जॉय सुश्री अमृता त्रिपाठी ने आज भोपाल हाट परिसर, भोपाल में स्टेट हैंडलूम एक्सपो-2022 के पुरस्कारों का वितरण किया। भोपाल जिले से एथनिक वियर श्रेणी में अमातुल्लाह बोहरा, अर्चना विश्वकर्मा एवं सलमा अंसारी तथा रेडी टू वियर श्रेणी में नंदिता नायर, फराह नदीम एवं मान्या यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार इंदौर जिले से एथनिक वियर श्रेणी में सुश्री राखी गुप्ता, सीमा पारीक एवं समीक्षा नायक तथा रेडी टू वियर श्रेणी में दिव्या राठी, सौरवकान्त श्रीवास्तव एवं गुलिका अग्रवाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को "एक जिला-एक उत्पाद" योजना में चयनित सात जिलों के सात उत्पाद एवं प्रशस्ति-पत्र उपहार स्वरूप दिए गए। प्रदेश के हाथकरघा, खादी एवं रेशमी वस्त्रों के उत्पादन की पारंपरिक प्रक्रिया को सहेजने और उनके पीछे छुपी हुई समृद्ध निर्माण कला का प्रदेशवासियों को परिचय देने के उद्देश्य से डिजाइन प्रतियोगिता के अतिरिक्त हैंडलूम ऑन व्हील्स भी किया गया था। भोपाल एवं इंदौर में हुए आयोजन को सभी स्थान पर व्यापक समर्थन और सराहना मिली। कुछ संस्थाओं द्वारा अपने – अपने स्तर पर इस अभियान के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रम भी किये।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |