Advertisement
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक में बुधवार सुबह संयोग फार्मा नामक केमिकल कंपनी में अचानक आग लग गई। केमिकल प्लांट होने से आग तेजी से फैली और पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, संयोग केमिकल नामक इस कंपनी में दवाएं बनाने का काम होता है। यहां बुधवार सुबह करीब 9.00 बजे धुआं उठता दिखाई दिया। उसके बाद आस-पास की कंपनी के कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उन्हें सफलता नहीं मिली। इसी बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीथमपुर थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि हादसे के वक्त कंपनी में चार कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से एक कर्मचारी कमलेश पुत्र पुरुषोत्तम तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भिजवाया गया है। वहीं, तीन कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें दो गंभीर हालत में महू के अस्पताल भेजा गया है और एक अन्य घायल का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |