Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 8 और 9 फरवरी को नए वेदर सिस्टम बनने से बादल छाने और बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 9 फरवरी को बादल छा सकते हैं और ग्वालियर अंचल में बूंदाबांदी भी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बारिश भी होने का भी अनुमान है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उठा है और अफगानिस्तान के आसपास ट्रफ बनने से हवाओं का रुख पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी हो गया है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। अभी दो दिन तक दिन एवं रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। 10 फरवरी से तापमान में फिर गिरावट होने के आसार हैं। 8 फरवरी को एक अन्य तीव्र आवृत्ति वाले पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में प्रवेश करने का अनुमान है, जिसके प्रभाव से राजस्थान पर प्रेरित चक्रवात भी बन सकता है। इससे तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बारिश भी होने की संभावना है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |