Advertisement
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौत का सिलसिला लगातार जारी है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 335 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीएस सैत्या ने बताया कि सोमवार देर रात जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 9,114 लोगों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 335 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। संक्रमण की दर 4 फीसदी के करीब रही। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 1448 हो गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक इनमें दो लाख चार हजार 982 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से अभी तक एक लाख 98 हजार 128 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 5,406 हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और होम आयसोलेशन में उपचार जारी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |