Advertisement
इंदौर। मेट्रो के तीन कोच करीब 800 किलोमीटर का सफर तय करके बुधवार देर रात इंदौर पहुंचे। सात दिन पहले ये कोच गुजरात के सांवली से निकले थे। इन तीनों कोच को बड़े कंटेनर में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लाया गया। कोच 60-60 वजनी है। आज क्रेन की सहायता से इन कोचों को ट्राले से उतारा जाएगा, जिसके बाद इनकी पूजा की जाएगी।
गुजरात से चले मेट्रो ट्रेन के तीन कोच बुधवार शाम को इंदौर से चालीस किमी दूर झलारिया पहुंच गए थे। यहां इन्हें कुछ देर खड़ा रखा गया। देर रात शहर में भारी वाहनों की एंट्री शुरू होने पर उन्हें गांधी नगर स्टेशन तक लाया गया। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि अगले माह के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी। इसी के साथ ट्रायल व लोकार्पण होगा। यार्ड में 25 ट्रेन रखने की क्षमता है।
कोचों को पटरी पर पहुंचाने के लिए फोर पाइंट जैक क्रेन मेट्रो डिपो में लाई गई है। बताया जाता है कि इसकी अनलोडिंग में समय लगेगा। हर कोच को मेट्रो डिपो में बने स्टेब्लिंग यार्ड में ले जाया जाएगा, जहां टेस्टिंग ट्रैक पर इन्हें चेक किया जाएगा। इसके बाद ही कोच इस्तेमाल किए जा सकेंगे। 14 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन संभावित है। गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक 5.9 किलोमीटर ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल रन करना है। इस हिस्से में 5 स्टेशन आएंगे। हर स्टेशन पर 8-8 एस्केलेटर लगना हैं, लेकिन अभी सिर्फ 2 स्टेशन पर 3 एस्केलेटर लगे हैं। एक स्टेशन पर एस्केलेटर का काम जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |