Advertisement
मामा जी हमारी समस्या सुनो...सड़क नही है कीचड़ में सनकर स्कूल जाना पड़ता है, थोड़ा सी बारिश हो जाए तो रास्ता मिट्टी से सन जाता है, कृपा- कर हमारी मदद करों और सड़क बनवा दो। यह फरियाद लगा रही है जबलपुर के बरगी विधानसभा के कई गांव में रहने वाली स्कूली छात्रा अपने मामा जी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से...महज चंद घंटों की बारिश में ही गांव की कच्ची सड़कें तालाब में बदल जाती है, हालात ऐसे हो जाते है कि बच्चे स्कूल नही जा पाते है, और जो छात्र जाते है तो उन्हें मिट्टी से सनकर स्कूल आना-जाना पड़ता है। बरगी विधानसभा की खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस विधायक ने सरकार को घेरा और उपेक्षा के गंभीर आरोप सरकार पर लगाए।जबलपुर की बरगी विधानसभा में 80 से ज्यादा ऐसी सड़कें है जो कि मुख्य मार्गों से गांव को जोड़ती है, पर ये सड़कें सालों से बदहाल पड़ी हुई है, इन्हीं सड़कों से ग्रामीण और बच्चे रोजाना निकलते है। हाल ही में एक बदहाल सड़क की तस्वीर सामने आई है जो कि समद पिपरिया गांव की बताई जा रही है। इस वीडियो को स्थानीय ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सालों से ये सड़कें इसी तरह की पड़ी हुई है, और बच्चे ऐसे ही स्कूल जाने को मजबूर है। जबलपुर में बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश के बीच समद पिपरिया गांव की सड़क कीचड़ से सन गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |