Video

Advertisement


खंडवा के जंगलों में माफिया राज चल रहा है
जंगल कटाई को लेकर नाहरमाल के लोग आक्रोशित है

मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजह शाह के गृह क्षेत्र  के जंगलों पर माफिया का राज हो चुका है। जंगल-जंगल साफ हो चुके है, घने पेड़ों की जगह सिर्फ ठूंठ नजर आते है, अधिकांश जंगलों को खेत बना दिया गया है। सोयाबीन फसल की बोवनी हो चुकी है। ये हकीकत है खुद वनमंत्री विजयशाह के गृह जिले की। अब प्रदेश के हालात समझे जा सकते है। जंगल कटाई को लेकर नाहरमाल के लोग आक्रोशित है, वे कलेक्टर से शिकायत कर चुके है। बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया।नाहरमाल के जंगल में एक तरफ खेती हो रही है, वहीं दूसरी तरफ खेत तैयार करने के लिए खरपतवार नाशक (चारामार) दवा छिड़की जा रही है। आफत यह है कि उन जंगलों में चरने जा रहे मवेशियों की मौत हो रही है। ग्रामीण जीतू यादव सहित दर्जनों लोग प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में खंडवा कलेक्टर के पास जाते है। वहां आवेदन देकर जंगल बचाने की गुहार लगाते है। लेकिन होता सिर्फ यह है कि आवेदन टेबल बदलता है। वह जनसुनवाई से रिमार्क होता है, सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल पर शिकायत दर्ज हो जाती है। बाद में संबंधित वन विभाग को भेज दिया जाता है। फिर शिकायत पेंडिंग रहती है। हुआ यह कि वन विभाग के अफसर मौके पर जाकर अतिक्रमण तो नहीं हटाते लेकिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से शिकायत को फोर्स क्लोज करा देते है।

 

Kolar News 27 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.