Advertisement
इंदौर के पलासिया कंट्रोल रूम पर शहर के चारो जोन के डीसीपी अपने&अपने थाना क्षेत्रों से नशा करने वालों लेकर पहुंचे। यहां एक शिविर के माध्यम से कांउसलिंग करते हुए सभी को नशा छुड़ाने के लिये संकल्प दिलाया गया। रात में ही सभी थानों में अभियान चलाकर नशा करने वाले लोगों को कंट्रोल रूम आने के लिये कहा गया। जिसके बाद रविवार को यहां सभी की काउंसलिंग की गई।कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने शहर में बढ़ती नशे की लत से लोगों को दूर करने के लिए रविवार को पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम में एक प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें सामाजिक न्याय एंव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को साथ लेकर सभी नशा करने वालों की काउंसलिंग की गई। वहीं उन्हें नशा नहीं करने के लिये संकल्प भी दिलाया गया। यहां डीसीपी जोन 1 खुद नशा छोड़ने का संकल्प लेकर पहुंचे लोगो के फार्म भरते नजर आए। उन्होंने नशा करने को लेकर लोगो से कारण भी पूछा ओर उसके दुष्परिणाम भी बताए।अफसरों ने रात में ही सभी को आदेशित कर ऐसे लोगों को थाने के माध्यम से पलासिया कंट्रोल रूम आने के लिये कहा था। जो नशा करने के आदी है। और नशे में अपराध तक कर देते हैं। इसे लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित भी किया था। पुलिस कमिश्नर का नशे पर प्रहार को लेकर लोगों को जागरुक करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |