Advertisement
मुरैना के जौरा कस्बे में मौजूद किन्नरों के शमशान पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। जब किन्नर वहां पूजा-पाठ करने जाते हैं तो दबंग उन्हें परेशान करते हैं तथा गालियां देकर भगा देते हैं। दबंगों से परेशान होकर पायल नाक किन्नर एसपी ऑफिस पहुंची और उसने प्रभारी एसपी रायसिंह नरवरिया से कब्रिस्तान को दबंगों से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।बता दें, कि मुरैना के जौरा कस्बे में किन्नरों का कब्रिस्तान है जिस पर कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। ये दबंग वहां जाने वाले किन्नरों को परेशान करते हैं तथा उन्हें गालियां देकर भगा देते हैं। इस बात की शिकायत लेकर पायल नामक किन्नर जो कि इस्लामपुरा की गली नंबर-3 में रहती है उसने बताया कि वर्ष 2003 में उनकी गुरु का इन्तकाल हुआ था जिस पर उन्हें उस कब्रिस्तान में दफनाया गया था। खुटियानी गांव निवासी मेघसिंह जाटव व उसकी पत्नी गीता ने उस कब्रिस्तान पर जबरन कब्जा कर लिया है तथा नींव खोदकर मकान बना रहे हैं।पायल किन्नर ने बताया कि पहले मेघसिंह जाटव ने उनके कब्रिस्तान में झोपड़ी डालकर रहना शुरु किया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन अब वह पक्का मकान बनाकर उनके कब्रिस्तान पर जबरन कब्जा कर रहे हैं जिससे वे लोग परेशान हैं।पायल किन्नर ने बताया कि पहले मेघसिंह जाटव ने उनके कब्रिस्तान में झोपड़ी डालकर रहना शुरु किया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन अब वह पक्का मकान बनाकर उनके कब्रिस्तान पर जबरन कब्जा कर रहे हैं जिससे वे लोग परेशान हैं
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |