Advertisement
देश के सभी कोने में भारी बारिश हो रही है। वहीँ लगातार भारी बारिश के चलते गुजरात के दक्षिण और मध्य के 6 जिले छोटा उदयपुर, डांग, नर्मदा, वलसाड, नवसारी और पंचमहाल में बाढ़ के हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। अहमदाबाद के भी कई इलाकों में रविवार को 3 से 12 इंच बारिश दर्ज की गयी है। बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है और लोगों के घरों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी हो गयी है। कई इलाकों में जलभराव के कारण सभी शासकीय स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना सहित 25 राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं। महाराष्ट्र में जून से लेकर अभी तक हुई बारिश और बाढ़ के कारण हुए हादसों में 70 से भी ज़ादा लोगों की जान जा चुकी है।एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही लगभग 9 लोगों की जान गयी है। मौसम विभाग द्वारा महाराष्ट्र के रत्नागिरि सहित 4 जिलाें में ऑरेंज और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के अनुसार असम में बाढ़ के पानी में बहने से दो लोगों ने अपनी जान गँवा दी है । राजस्थान में भी अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पंजाब में बारिश के बीच सड़क निर्माण को लेकर राज्य सरकार 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। जहाँ एक तरफ देश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते तफरी मची हुई है वही दूसरी तरफ दिल्ली ,उत्तर प्रदेश ,बिहार और झारखंड, के कई इलाकों में पूरी तरह से मानसून का आगमन भी नहीं हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिनों तक मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं भोपाल में 20 घंटे में 6 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है । ग्वालियर ,इंदौर, उज्जैन, के हालात भी समान रहे । यहां के कई क्षेत्रों में 1 से 9 इंच बारिश दर्ज की गई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |