Advertisement
सिंगरौली। जिले में गुरुवार को अपने भाई और भतीजे को बोलेरो से कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले पटवारी के घर को पुलिस और प्रशासन की टीम ने जेसीबी से ढहा दिया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के रहने वाले पिता-पुत्र बाइक से सिंगरौली आए थे। यहां कोतवाली थाना इलाके में एक बोलेरो वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी थी। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस शुरुआत में इसे एक दुर्घटना मान कर चल रही थी। मृतकों की पहचान जबलपुर की समदड़िया कालोनी निवासी छोटे केशरी और उसके बेटे सचिन के रूप में हुई। छोटे केशरी सिंगरौली के तेलाई गांव निवासी अपने बड़े भाई इंद्रभान से उधारी के रुपए वापस लेने आया था। इंद्रभान यहां पटवारी है। यहां से लौटते समय छोटे का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना के पांच कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा नहीं हत्या है। बाइक पर सवार पिता-पुत्र को साजिश के तहत गाड़ी से कुचलकर मारा गया था।
वारदात के बाद से ही इस घटना का आरोपी पटवारी और उसके बेटे फरार हैं। शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस की टीम जेसीबी लेकर आरोपियों के घर पहुंची। यहां आरोपियों के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान तेलाई गांव में बड़ी संख्या में पुलिस टीम और राजस्व अमला मौजूद रहा। हालांकि आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर भाग गए हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |