Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का का क्रम आज और सक्रिय रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा और गर्मी का असर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल में गुरुवार को बादल छाएंगे तथा नीमच-मंदसौर समेत प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में बीते तीन मार्च से मौसम में बदलाव आया था। राजधानी भोपाल समेत धार, आगर, खरगोन, ग्वालियर, रतलाम, बैतूल, राजगढ़ में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चली। कुछ जगह आकाशीय बिजली भी गिरी। इसके बाद लगातार मौसम बदला रहा। बुधवार को भी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई। मुरैना, आगर-मालवा, ग्वालियर समेत कई जिलों में ओलों के साथ बारिश भी हुई। 9 मार्च को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार मौसम का यह सिस्टम नौ मार्च को दोपहर तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद सामान्य होने लगेगा। कुछ जगहों पर 10 मार्च को भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और छतरपुर में हल्की बारिश हो सकती है। बिजली चमकने और गिरने की संभावना भी है।
इसलिए हो रही बेमौसम बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार साउथ वेस्ट राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना। इसके अलावा, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय रहा। इस कारण एक्टिविटी हुई। साउथ कोंकण से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक ट्रफ लाइन गुजरने से सिस्टम और मजबूत हो गया। इसी की वजह से वेदर डिस्टर्ब हुआ और प्रदेशभर में ओले, बारिश और आंधी का दौर चला। यह वेदर सिस्टम 7 और 8 मार्च को पूर्वी मध्यप्रदेश से गुजरा और अब छत्तीसगढ़ पहुंच रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |