Advertisement
लाड़ली बहाना योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने हजार दे रही है। अब इस योजना की लाभार्थियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपए प्रतिमाह लेने के लिए न सिर्फ वार्ड के कैंपों व निकायों में महिलाओं की भीड़ लग रही है बल्कि, अब बैंकों में भी महिलाओं की भीड़ लग चुकी है। जिससे बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है और यह भीड़ नोटबंदी के दौर की याद दिला रही है।योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपने बैंक खातों को डेबिट बेनीफिट ट्रांसफर कराना पड़ रहा है ताकि, उन्हें एक हजार रुपए प्रतिमाह मिल सके। लाड़ली बहना योजना का लाभ महिलाओं को दिलाने के लिए भले ही प्रशासन वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित कर रहा है, लेकिन महिलाओं को फिर भी पसीना बहाना पड़ रहा है।वजह है कि योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब बैंक खाते से आधार लिंक होगा। साथ ही बैंक खाते का डीबीटी यानी डेबिट बेनीफिट ट्रांसफर होना जरूरी है। अब इसके लिए महिलाओं को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। स्थिति यह है कि महिलाएं डीबीटी के लिए सुबह बैंक खुलने से पहले ही लाइन में लग रही है। घंटों इंतजार के बाद भी कई महिलाओं को दूसरे दिन फिर बैंक में डीबीटी के लिए मशक्कत करना पड़ रही है।बैंक में भीड़ बढ़ने के साथ ही महिलाओं में बहस व धक्का-मुक्की हो रही थी। ऐसे में बैंक प्रबंधन को मजबूरन भीड़ बढ़ने के चलते पुलिस को बुलाना पड़ा। जहां पुलिस ने महिलाओं को कतारबद्ध तरीके खड़ा कराया और बैंक कार्य होने तक पुलिस को मौके पर मौजूद रहना पड़ा। हालात यह थे कि एसबीआई शाखा पोरसा चौराहे पर 10 बजे बैंक का ताला खोला गया तो 200 से भी अधिक महिलाएं कतार में थी। दिन चढ़ने के साथ यह भीड़ बढ़ती ही गई।मुरैना तिराहा एसबीआई शाखा के बाहर दो कतारें अलग-अलग दिशा में लगाई गई थी। बैंक के बाहर ऐसी भीड़ लोगों ने नोटबंदी के समय ही देखी थी। अब अचानक फिर से लंबी कतार लगने से एक बारगी लोग हतप्रभ हो गए। बाद में उन्हें योजना के बारे में जानकारी हुई तो थोड़ी राहत मिली।वही भीड़ के चलते बैंक में अन्य कामकाज पर भी काफी असर पड़ रहा है। खास बात यह है कि लाड़ली बहना के फॉर्म भरने वाले केंद्रों की जगह बैंकों पर महिलाओं की काफी भीड़ दिख रही है। शुक्रवार को बैंक खुलने से पहले ही सैकड़ों की तादाद महिलाएं खड़ी थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |