Advertisement
मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में मोबाइल की बैटरी फटने के वजह से मचा दुकान में हड़कंप । दरसल मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है, 1 व्यक्ति अपना मोबाइल ले कर दुकान पर गया कर्मचारी ने मोबाइल खोला तो बैटरी फूलकर ख़राब हो चुकी थी और मोबाइल से बैटरी निकालने समय अचानक धमाका हुआ और बैटरी से आग निकलने लगी । धमाका देख कर दुकान में अचानक हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे । तेज़ आग की लपटें देख कर लोग घबरा गए । यह हादसा जयंती मोबाइल काम्प्लेक्स अंजू मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में गुरुवार को हुआ । मोबाइल ब्लास्ट का वीडियो दुकान में लगे CCTV में कैद हुआ ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |