Advertisement
शासकीय आयुर्वेद औषधालय पिपलगोन द्वारा आंगनवाड़ी सह आरोग्य केंद्र खामलाई में चिकित्सा शिविर लगाया गया। पोषण पखवाड़े के तहत लगाए शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव असलकर के मार्गदर्शन में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप गौड़ ने नि:शुल्क आयुर्वेद रोग निदान व निःशुल्क दवाई वितरण की। आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कुपोषित बच्चों को क्षीरबला तेल और महामाषदि तेल से अभ्यंग करना बताया गया। साथ ही गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित व पोषण आहार लेने की सलाह दी।डॉ. गौड़ ने ऋतु अनुसार आहार, विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग, सदव्रत का परिपालन करने को कहा। शिविर में श्वास, काश, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, आमवात, संधिवात, चर्मरोग के भी मरीजों का भी परीक्षण किया गया। शिविर के माध्यम से 57 लोगों का परीक्षण हुआ। इस दौरान ध्रुवराजसिंह मंडलोई, शीला जमरा, रंजना मकवाने, आशा शर्मा, रानू गांगले सहित अन्य मौजूद थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |