Video

Advertisement


रेलवे अंडरब्रिज में जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन
guna,   waterlogging, stopped the train

गुना । जिले के म्याना इलाके के खजूरी गांव में रेलवे पुलिया में पानी भरा होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार सुबह गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण रेल की पटरी पर बैठ गए और ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन ग्वालियर से गुना की तरफ आ रही थी। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही म्याना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अंडरब्रिज से जल निकासी की व्यवस्था जल्दी से जल्दी की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण रेलवे ट्रैक से हट गए और ट्रेन को आगे बढ़ने दिया।

 

 

 

दरअसल जिले के म्याना इलाके का खजूरी गांव नेशनल हाइवे 46 से तीन किलोमीटर अंदर है। गांव में रेलवे अंडरब्रिज में तालाब का पानी रिसने के बाद अंडरब्रिज में पानी भर गया, जिससे स्थानीय लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा बरसात में अंडरब्रिज में भरे पानी को निकालने के लिए ठेका दिया जाता है लेकिन बरसात के बाद ठेका खत्म होने के बाद भी अंडरब्रिज में अधिक पानी भर जाता है जिससे ग्रामीण नहीं निकल पाते इसको लेकर शुक्रवार सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध करने रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। उन्होंने रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से अंडरब्रिज में कई फीट तक पानी भरा हुआ है। इस कारण यहां से निकलना संभव नहीं हो पा रहा है। कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिया में भरे पानी को जल्द खाली कराया जाए। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है। रेलवे के अधिकारी, तहसीलदार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। उसके बाद वह पटरी से हटे और ट्रेन को रवाना किया गया।

 

 

 

Kolar News 1 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.