Advertisement
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 20 अप्रैल को लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं, जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है, यह कार्यक्रम शहर के गैरिसन ग्राउंड सदर में होगा जहां पर की सीएम शिवराज सिंह चौहान एक लाख से अधिक लाड़ली बहना के साथ संवाद करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को होने में महज चंद घंटे ही बचे हैं, ऐसे में तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बताया जा रहा है कि जिले भर से एक लाख से अधिक लाड़ली बहनों को लाने के लिए करीब 700 बस अधिग्रहित की गई है, इसके अलावा बहनों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन को मिली है।20 अप्रैल गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे गैरिसन ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां पर लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे, यह कार्यक्रम शाम 6 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। लाड़ली बहनों को उनके क्षेत्र से लाने के लिए जिला प्रशासन ने 700 बस के अलावा करीब 200 फोर व्हीलर का भी इंतजाम किया है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर जिले में अभी तक करीब 90 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के आवेदन जमा आ चुके हैं, प्रयास किया जा रहा है कि आज तक यह आंकड़ा 1लाख तक पहुंच जाए।20 अप्रैल को लाड़ली बहना कार्यक्रम में जितनी भी महिलाएं आ रही है उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है, हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि बहनों के लिए भोजन की व्यवस्था कहां पर और कैसे होगी। इसके अलावा लाड़ली बहना संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 65 फीट की राखी भी उनकी बहनें भेंट करेंगी, यह राखी केसरिया और लाल रंग की वेलवेट कपड़े से बनी होगी जिसमें लिखा रहेगा लाडली बहना, राखी के बीच में मुख्यमंत्री की भी फोटो होगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर आगमन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी तुषार कांत विद्यार्थी, निगम आयुक्त स्वप्निल बनखेड़े सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गैरिसन ग्राउंड का आज जायजा लिया। कल होने वाले कार्यक्रम के लिए सदर बाजार से मार्ग परिवर्तित किए गए है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |