Advertisement
इस समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में दिख रहे है। मुख्यमंत्री रोजाना सुबह अलग-अलग जिलों की समीक्षा बैठक कर रहे है। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री ने शाजापुर जिला की समीक्षा की। जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री ने भैसा चोरी की शिकयत की। जिस पर मुख्यमंत्री भड़क उठे और बैठक ख़त्म होते ही, शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव का तुरंत ट्रांसफर हो गया। और जगदीश डाबर को शाजापुर की कमान दी गयी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह समीक्षा बैठक कर रहे। जिसमें उन्होंने पेयजल, बिजली,सड़क, सहित कई मुद्दों पर बात की , कानून को लेकर बात आई तो स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बैठक में भैसा चोरी का मामला उठा दिया। उन्होंने कहा की पहले से जिलावासी बाइक चोरी से परेशान है। अब भैस चोरी सिरदर्द बन गया है। मंत्री की बात सुनते ही मुख्यमंत्री नाराज़ हो गए। उन्होंने शाजापुर एसपी को फ़ोन लगा कर कहा "एसपी साहब ये ठीक नहीं है", पुलिस का अपराधियों में इतना डर होना चाहिए की अपराधी जिला छोडकर भाग जाये। इतना ही नहीं उन्होंने तुरंत आइजी उज्जैन और डीजीपी को बैठक से जुड़ने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने अपनी नारजगी उनके सामने जाहिर की। आइजी और डीजीपी से बात करने बाद उन्होंने तुरंत एसपी पंकज श्रीवास्तव का ट्रांसफर कर दिया गया। और उनकी जगह जगदीश डाबर को नियुक्त किया गया है। पंकज श्रीवास्तव का ट्रांसफर गुना में हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |