Advertisement
बारिश का पानी सावन के महीने मे भोलेनाथ का अभिषेक कर रहा है। ऐसा नज़ारा देखने को मिला छतरपुर के जटाशंकर मंदिर में जहां बारिश का पानी मंदिर परिसर में आ गया।
छतरपुर में बारह घंटे से हो रही तेज बारिश के कारण प्राचीन धामिर्क स्थल जटाशंकर जलमग्न हो गया। बारिश से यहां के प्राकृतिक झरने एक बार फिर उफान पर आ गए। जिस से मंदिर परिसर में करीब 2 फीट तक पानी बहने लगा। वहीं मुख्य मंदिर में भी भगवान की चौकी तक पानी पहुंच गया। जटाशंकर न्यास के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि मंदिर पहाड़ों से घिरा होने के कारण यहां थोड़ी देर की जोरदार बारिश से पूरा पानी सिमटकर मंदिर परिसर में आ जाता है। जिस से यहां बड़ा ही प्राकृतिक और सुन्दर नज़ारा देखने को मिलता है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |