Advertisement
बारह ज्योर्तिलिंग समेत चार धामों पर रामकथा करने निकले राष्ट्रीय संत मोरारी बापू शुक्रवार को ओंकारेश्वर में थे। स्पेशल ट्रेन से सुबह 6 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां से ओंकारेश्वर जाकर ज्योर्तिलिंग दर्शन किए और नर्मदा किनारे स्थित नागरघाट पर रामकथा की। यहां करीब 10 हजार भक्त पहुंचे। बापू ने श्रद्धालुओं को नर्मदा तट व तीर्थ नगरी को शुद्ध एवं पवित्र रखने का संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा कि, राजा मांधाता की पवित्र भूमि में स्वयंभू ज्योतिर्लिंग विराजमान है। हम सभी भाग्यशाली है, जो श्रावण में यहां दर्शन एवं कथा श्रवण करने का मौका मिला। कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को नर्मदा तट व तीर्थ को शुद्ध एवं पवित्र रखने का संकल्प दिलाया। सत्य अपने लिए, प्रेम दूसरों के लिए और करुणा सबके लिए यह भक्तों को संदेश देते हुए रवाना हो गए। वे शाम 6 बजे वापस खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचे। दो स्पेशल ट्रेन में उनके साथ एक हजार से ज्यादा श्रद्वालु शामिल है। यहां से रात्रि 9 बजे वे महाकाल ज्योतिर्लिंग उज्जैन की ओर रवाना हुए।मोरारी बापू और उनके साथ आए श्रद्वालुओं ने ट्रेन की रवानगी के इंतजार में स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही भजन-गायन किया। करीब दो घंटे वे प्लेटफार्म नंबर 6 पर बनी कुर्सी पर बैठे रहे। श्रद्वालुगण ने जमीन पर बैठकर उनसे संवाद किया। किशोर दा का जन्मदिन होने और उनकी जन्मस्थली खंडवा में होने के चलते बापू ने किशोर दा के गीत गाए। हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नही जानते… गीत गुनगुनाया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |