Advertisement
गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है.और इस भीषण गर्मी में कुछ लोगों द्वारा पुण्य का काम किया है।पिपरिया में रेलवे स्टेशन पर 44 डिग्री तापमान के बीच ट्रेन के रुकने से पहले ही निशुल्क जल सेवा शुरू हो जाती है। रविवार को यहीं नजारा स्टेशन पर देखने को मिला। जब यात्री ट्रेन पहुंची, तो निशुल्क ठंडा पानी की आवाजें लगाते सेवक हाथों में पानी से भरी कुप्पी लेकर यात्रियों की खाली बोतल भरने में जुट गए।मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद गर्मियों में ये सेवा यात्रियों के लिए शुरू करता है। नगर के तकरीबन 100 युवा, बुजुर्ग, महिला और बच्चे 24 घंटे अलग-अलग सत्रों में स्टेशन पहुंच जलसेवा दे रहे हैं। रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ का सहयोग भी रहता है। युवाओं का कहना है कि लंबी दूरियों की गाड़ियों में यात्रियों को ठंडा पानी काफी मुश्किल से मिलता है।स्टेशन पर निशुल्क जल सेवा की गर्मी आते ही तैयारियां शुरू कर दी जाती है। विवेक माहेश्वरी ने बताया कि 1 दर्जन से अधिक पानी की टंकियों को भरकर रखने चलित ट्रालियां तैयार होती है। ट्रेन आते ही जल सेवक ठंडे पानी की ट्राली लेकर अलग बोगियों के सामने पहुंच जाते है। अन्य लोग दौड़ कर पानी की कुप्पियां भरकर पानी यात्रियों को पिलाते है, उनकी बोतल भी भरते है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |