Advertisement
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निर्माण कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा है कि सरकार "सबका साथ-सबका विकास" करने के लिये प्रतिबद्ध है। मंत्री पटेल ने हरदा जिले के ग्राम सन्यासा में लगभग साढ़े तीन किलोमीटर डामरीकृत सड़क का भूमि-पूजन किया। उन्होंने बताया कि ग्राम सन्यासा से भीलटदेव तक की 3.58 किलोमीटर की सड़क 4 करोड़ 9 लाख रूपये की लागत से निर्मित की जायेगी। पक्की सड़क निर्मित हो जाने से सभी को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। मंत्री पटेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक कार्य के साथ ही समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |