Advertisement
ग्वालियर राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद कांग्रेस लगातार देशभर में प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी में ग्वालियर में युवा कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस रैली का आयोजन किया गया ग्वालियर के हजीरा चौराहे से किला गेट तक हजारों की संख्या में युवा हाथों में मशाल लेकर निकले, इस मशाल रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास राजसभा सांसद विवेक तंखा भी शामिल हुए।बता दें कि इस मसाल रैली का आयोजन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह द्वारा किया गया था। रैली में शामिल होने को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का कहना है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक युवा कांग्रेस लोकतंत्र बचाने के लिए आज सड़कों पर उतरी हुई है कहीं ना कहीं राहुल गांधी जी का सदस्यता डिसक्वालीफाई नहीं हुआ है इस देश का लोकतंत्र डिसक्वालीफाई हुआ है। यह आज सभी लोग कह रहे हैं। आज की सरकार गूंगे बहरो की सरकार है। संसद से लेकर सड़क तक म्यूट तंत्र चल रहा है। यही वजह है कि लोकतंत्र बचाने के लिए हम सभी मिलकर लड़ते रहेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |