Advertisement
राजगढ़ । ब्यावरा शहर की पंचशील काॅलोनी में निवासरत लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर रविवार को राजगढ़ रोड पर चक्काजाम कर दिया, साथ ही मटके फोड़कर प्रदर्शन किया और नगरपालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। नगरपालिका के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया, तब काॅलोनीवासी रोड से हटे।
रविवार सुबह पंचशील काॅलोनी में रहवासी पानी की किल्लत को लेकर राजगढ़ रोड पर एकत्रित हो गए। जहां उन्होंने मटके फोड़कर प्रदर्शन किया और नगरपालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। काॅलोनीवासियों का कहना है कि पूर्व में दो से तीन दिन में नल आ जाते थे लेकिन अब आठ से दस दिन में नल का पानी आ रहा था। नल का पानी मात्र 20-25 मिनिट तक चलते है, जिसमें शुरुआत में नल से गंदा और बदबूदार पानी आता है, पिछले कई दिनों से इस समस्या से जूझ रहे है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हो सका, जिसके बारे में कई बार नगरपालिका प्रशासन से शिकायतें की गई है, इसके बावजूद भी नगरपालिका प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। प्रदर्शन में मौजूद वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद गिरीश शाक्यवार का कहना है कि मैं भी इसी वार्ड में रहता हूं, पेयजल की समस्या लगातार कई दिनों से चल रही है, रहवासियों को गंदा-बदबूदार पानी मिल रहा है वह भी आठ से दस दिन में। वहीं काॅलोनी के आसपास की नालियां चैक हो रही है और वार्ड में गंदगी का अंबार लगा है। प्रशासन से कई बार शिकायतें की गई, लेकिन आश्वसान के सिवाय कुछ नही मिला। नगरपालिका इंजीनियर श्री नेताम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, समझाइश के बाद काॅलोनीवासी माने और रोड से हटे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |