Advertisement
जबलपुर । अश्विन माघ के प्रथम पक्ष में 15 दिवसीय एक पखवाड़ा जो की पितरों को समर्पित रहता है का आज उनकी विदाई के साथ समापन हो गया। बड़ी संख्या में लोगों ने मां नर्मदा के घाटों पर जाकर अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु विधिवत पूजा कर पितरों को विदाई दी।
अमावस्या के अवसर पर आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही लोग भेड़ाघाट,तिलवारा घाट, गौरी घाट, सिद्ध घाट सहित मां नर्मदा के विभिन्न घाटों पर पहुंच गए थे। इन घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था रखी थी। यातायात सुगम रहे इसके लिए बड़े वाहनों का प्रवेश बंद किया गया था। पितृ मोक्ष अमावस्या के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रकृति संत भैया जी सरकार ने त्रिशूल भेद में स्वयं अपने शिष्यों सहित मां नर्मदा का पूजन किया एवं जनकल्याण की कामना की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |