Advertisement
रतलाम में शुक्रवार रात करीब 10 बजे इंदौर-उदयपुर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरने के मामले में अब जांच कमेटी बनाई जाएगी। इस जांच कमेटी में रेलवे के तीन सीनियर अधिकारियों को शामिल किया जाएगा, ताकि हादसे के असल कारणों का पता लगाया जा सके। इस जांच कमेटी के अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद ही लापरवाह विभाग की लापरवाही तय कर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल शुक्रवार शाम को इंदौर से चलकर उदयपुर जाने वाले गाड़ी संख्या 19329 वीरभूमि एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर आकर रुकी थी। यहां रन राउंड यानी गाड़ी का इंजन बदला जाना था। इसी दौरान ट्रेन बिना इंजन के इंदौर-फतेहाबाद ट्रैक पर दौड़ गई और उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक घटना में ट्रेन का पिछला डिब्बा SLR यानी लगेज कोच और एक अन्य कोच पटरी से उतर गए । इन दोनों कोच में यात्री सवार थे लेकिन गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई। रतलाम स्टेशन पर भक्तान की बावड़ी आउटर पर हुई इस घटना की खबर जैसे ही रेलवेकर्मियों को लगी तो तत्काल आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत बचाव के दौरान यात्रियों को तत्काल ट्रेन के कोच से बाहर आने के लिए अनाउंस किया गया। इस दौरान कुछ यात्रियों ने पटरी से उतरे कोच से कूदकर जान बचाई तो कुछ यात्रियों को आरपीएफ की मदद से कोच से उतारा गया। रतलाम एडीआरएम अशफाक खान ने बताया कि इंदौर से उदयपुर के लिए जा रही गाड़ी संख्या 19329 का यहां इंजन रिवर्सन होना था। रिवर्सन के दौरान ही गाड़ी री रोल हो गई। हादसे की जांच के लिए अब एक कमेटी बनेगी। कमेटी के जांच करने के बाद ही हादसे की असल वजह सामने आ पाएगी। एडीआरएम ने लाइव हिंदुस्तान को बताया कि हादसे के बाद रतलाम आने वाली कुछ गाड़ियों के प्लेटफॉर्म बदले गए हैं तो वही कुछ गाड़ियों को देवास - उज्जैन होते हुए परिवर्तित मार्ग से बुलाया गया है। वर्तमान में एक डिब्बा पटरी पर बैठा दिया गया है। लेकिन रेल यातायात बाधित ना हो इसलिए दूसरा डिब्बा कुछ देर में बैठाया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |