Advertisement
राजगढ़ । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जलालिया में शुक्रवार दोपहर पेड़ से पत्तियां तोड़ने के दौरान दो बुजुर्गों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें से एक ने पानी से भरे गड्डे में कूदकर जान बचाई, वहीं हमले में 65 वर्षीय व्यक्ति गंभीर से घायल हो गया, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जलालिया निवासी गोकुल (75) पुत्र देवीलाल वर्मा और मांगीलाल(65) पुत्र घीसालाल लोहार जंगल में बकरियों के लिए पत्तियां लेने गए थे और वह बांस के डंडे में दराता बांधकर पत्ती तोड़ रहे थे। तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिस पर गोकुल वर्मा तुरंत पास में पानी से भरे गड्डे में कूद गया, जिससे वह बच गया। वहीं मांगीलाल मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस वाहन की मदद से उनकाे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां इलाज किया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |