Advertisement
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मंगलवार को प्रकाश पर्व पर भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरूद्वारे में मत्था टेका और अरदास की। मंत्री डंग ने कहा कि गुरू नानक देव द्वारा 500 वर्ष पहले दी गई शिक्षा आज भी मानव मात्र के उत्थान के लिये एक प्रकाश पुंज का कार्य कर रही हैं। 'नाम जपो (प्रभु का सिमरन करो), कीरत करो (ईमानदारी से कड़ी मेहनत करो) वंड छको (बाँट कर खाओ)' का सिक्ख समुदाय पालन कर रहा है। गुरूद्वारों में आज भी लंगर और मानव सेवा गुरू नानक जी की देन है। मंत्री डंग ने गुरूद्वारे में अरदास, गुरू ग्रंथ साहिब की सेवा के साथ कारसेवा भी की। उन्होंने गुरूद्वारा प्रबंधन द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। मंत्री डंग ने कहा कि गुरू नानक देव ने भारत, अफगानिस्तान, अरब सहित अनेक स्थान पर 30 वर्ष तक यात्रा कर मानव जीवन को सार्थक बनाने में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। गौरव की बात है कि गुरू नानक देव के चरण भोपाल में पड़े थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |