Advertisement
उज्जैन। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण ने शनिवार को सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने भस्म आरती में शामिल होने के साथ ही गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और अभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी, बच्चे मौजूद रहे।
लक्ष्मण सुबह बाबा महाकाल के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे। पंडित विपुल गुरु और पंडित राम गुरु द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया गया। पूजन अर्चन करने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने नंदी जी को जल अर्पित करने के बाद अपनी मनोकामना उनके कानों में कही। वह महाकाल मंदिर में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर पर भी पूजन अर्चन करने पहुंचे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |