Advertisement
सागर। नई दिल्ली चलकर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आने वाली शदाब्दी एक्सप्रेस में रविवार को बीना स्टेशन के पास अचानक अलार्म अलार्म बजने लगा। इसके बाद ऐहतियात के तौर पर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इस दौरान अफवाह फैल गई कि सी-6 कोच में आग लग गई है। इससे ट्रेन में सवार यात्री दहशद में आ गए। जब रेलवे कर्मचारियों ने फायर सिस्टम की जांच की तो उसमें से चूहा निकला, जिसकी वजह से फायर अलार्म बजा था। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। करीब पांच मिनट बाद ही ट्रेन को ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सुबह नई दिल्ली से चली ट्रेन क्रमांक 12002 शताब्दी एक्सप्रेस बीना स्टेशन से दोपहर करीब 12:35 बजे तेज रफ्तार में निकली। स्टेशन से निकलते ही कुछ दूरी पर अचानक ट्रेन में फायर अलार्म बज गया। अलार्म को गंभीरता से लेते हुए लोको पायलट और ट्रेन गार्ड ने आपस में चर्चा कर ट्रेन रोक दी। ट्रेन में मौजूद सेफ्टी स्टाफ ने सी-6 कोच में जाकर जांच की तो पता चला कि अलार्म सिस्टम में चूहा घुस गया है। सेफ्टी स्टाफ ने चूहा निकालकर ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन करीब 12:35 बजे रुकी और पांच मिनट बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई। हालांकि इस दौरान ट्रेन में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में शाट सर्किट से आग लग गई है। इस दौरान बहुत से लोग ट्रेन से बाहर आ गए, लेकिन जल्द ही यात्रियों को पता चल गया कि कोच में आग लगने की बात अफवाह है। हकीकत में चूहा की वजह से अलार्म बजा है।
बीना के भारी स्टेशन मास्टर एसके जैन ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की जानकारी अफवाह है। वास्तव में ट्रेन के फायर सिस्टम में चूहा घुस गया था, जिससे फायर अलार्म बज गया था। चूहे को बाहर निकालकर ट्रेन पांच मिनट बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |