Advertisement
भोपाल। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गत दिनों हटाए गए रतलाम और खरगोन कलेक्टर तथा जबलपुर और भिंड के पुलिस अधीक्षकों की नियुक्त कर दी गई है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य शासन ने शुक्रवार देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सामान्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रालय भोपाल में उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त एवं ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक कर्मवीर शर्मा को खरगोन कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि वित्त विभाग के अपर सचिव भास्कर लक्षकार को रतलाम कलेक्टर बनाया गया है। दोनों भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2010 बैच के अधिकारी हैं।
वहीं, निर्वाचभन आयोग के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भापाल में 23वीं वाहिनी विसबल के सेनानी आदित्य प्रताप सिंह को जबलपुर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि मुरैना में पांचवीं वाहिनी विसबल के सेनानी असित यादव को भिंड पुलिस अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। दोनों भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 2011 के अधिकारी हैं।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने बीते बुधवार को जबलपुर के पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को तत्काल प्रभाव से हटाकर भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया था। इसी प्रकार खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को हटाकर मंत्रालय भोपाल में उप सचिव बनाया गया था। दो दिन बाद इन रिक्त पदों पर निर्वाचन आयोग ने नए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति कर दी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |