Advertisement
दतिया की भाण्डेर तहसील में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शनिवार दोपहर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। विवाह रामगढ़ की काली माता मंदिर प्रांगण में कराए गए। समारोह में 160 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। परंपरागत रीति रिवाज के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी कराई गईं। विवाह समारोह में वैदिक मंत्रों के बीच वर और कन्या ने सात फेरे लिए।प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पुत्र एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर सुकर्ण मिश्रा शामिल हुए। भाण्डेर विधायक रक्षा संतराम सिरोनिया ने कन्या पूजन करके विवाह समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने नवयुगलों को कन्यादान योजना के तहत दी जाने राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने नवयुगलों को सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।डॉ सुकर्ण मिश्रा ने कहा कि कन्यादान महादान है। गरीब परिवार अपनी बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त रहे। इस लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लागू की है। इस योजना से प्रदेश भर में हजारों बेटियों के धूमधाम से विवाह कराए जा रहे हैं। बेटी को योजना के तहत 49 हजार रुपए की राशि सहित नई गृहस्थी बसाने के लिए सामग्री दी जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |