Advertisement
भोपाल के जहांगीराबाद स्थित मप्र के पहले मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो टीचर के नमाज पढ़ने का मामला गरमा गया है। संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध जताते हुए टीचरों को निलंबित करने की मांग की है। इसे लेकर वे गुरुवार को डीईओ नितिन सक्सेना से भी मिले। चेतावनी दी कि दोनों शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करें, वरना हम सभी स्कूलों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में कई पदाधिकारी-कार्यकर्ता डीईओ सक्सेना के पास पहुंचे। अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि शिक्षा स्थल को धर्म स्थान में परिवर्तित नहीं करना चाहिए, इसलिए दोषी शिक्षिकाओं पर कार्रवाई हो। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम सभी स्कूलों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो शिक्षक मंगलवार दोपहर को नमाज पढ़ती मिली थीं। वो भी क्लास में। इन दो टीचर्स ने पहले बच्चों को क्लास से बाहर निकाला, फिर नमाज पढ़ी। सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में है। संस्कृति बचाओ मंच मैदान में उतर गया है।वैसे तो ऐसी धार्मिक गतिविधियों को लेकर शासन से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं, लेकिन ड्यूटी के दौरान परिसर या क्लास में नमाज आदि नहीं की जा सकती। मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि क्लास में धार्मिक गतिविधि करना कानूनन गलत है। अगर ऐसा हो रहा है, तो हम संज्ञान लेंगे। नोटिस भेजेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |