Advertisement
शिक्षा का नया सत्र प्रारंभ हो गया है जिस वजह से कॉलेजों में एडमिशन की प्रकिया शुरू हो चुकी है.शासकीय गर्ल्स कॉलेज इटारसी में शुक्रवार को ऑनलाइन प्रवेश व सत्यापन प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार ऑनलाइन प्रवेश 2023-24 सत्यापन प्रक्रिया के तहत कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा व प्रवेश नोडल अधिकारी स्नेहांशु सिंह की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने सभी प्राध्यापकों को नई शिक्षा नीति, प्रवेश नियम, पाठ्यक्रम, फीस संबंधी जानकारी, सत्यापन, पंजीयन की जानकारी प्रदान की।साथ ही बताया कि छात्राओं की सुविधा के लिए प्राध्यापकों की समिति बनाकर कॉलेज में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। प्रवेश नोडल अधिकारी स्नेहांशु सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की जैसे पंजीयन फॉर्म भरना, अधिभार संबंधी जानकारी, चॉइस फिलिंग, ऑनलाइन सत्यापन, विषय समूह का चयन, ऑनलाइन शुल्क का भुगतान, ऑनलाइन अपग्रेडेशन प्रक्रिया, प्रमोशन प्रक्रिया आदि की जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र चौरसिया, अमित कुमार, पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. श्रद्धा जैन, कु.क्षमा वर्मा, कु. प्रिय क्लोसिया, शोभा मीना, हेमंत गोहिया व प्रमेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |