Advertisement
इंदौर। जैन समाज के तीर्थ स्थल गोम्मटगिरी पर अतिक्रमण का विवाद फिर गहरा गया। बुधवार दोपहर 2 बजे जैन समाज के लोग पर्यूषण पर्व छोड़ गांधीनगर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। वे अतिक्रमण करने वाले गुर्जर समाज के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। उनका ये प्रदर्शन गुरुवार सुबह 6 बजे तक चला।
अतिक्रमण को लेकर विरोध बढ़ता देख भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आधी रात को बैठक बुलाई। बैठक में तय हुआ कि जैन और गुर्जर समाज के दो या तीन-तीन प्रतिनिधियों के साथ बैठकर मसले का हल निकाला जाएगा। समाज के लोगों सहित कलेक्टर इलैया राजा टी और पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया। बैठक में मौजूद जैन समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि गुर्जर समाज द्वारा गोम्मटगिरी पथ पर अतिक्रमण और गुंडागर्दी की जा रही है। जैन समाज का प्रदर्शन 16 घंटे से भी अधिक चला। इस दौरान समाज के लोग थाने के सामने ही सो गए। सभी लोग गुरुवार सुबह 6 बजे गांधी नगर थाने से घर लौटे।
इससे पहले बुधवार दोपहर 2 बजे जैन समाज के लोग गांधी नगर थाने पहुंचे। उनका कहना था कि गोम्मटगिरी की सीमा पर गुर्जर समाज के कुछ लोग अवैध निर्माण का प्रयास कर रहे हैं। पिलर खड़े करने के लिए गड्ढे खोदकर सरिए डाले गए हैं। सूचना मिलते ही जैन समाज के लोग गोम्मटगिरी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |