Video

Advertisement


प्रदेश में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी 18 आईएएस ईधर से उधर
bhopal, Big administrative surgery, IAS moved

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद से प्रदेश में प्रशासनिक बदलाव का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार को भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। इसमें 18 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। रविवार को 18 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को ऊर्जा नवकरणीय ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा अन्य आईएएस अधिकारी मनीष रस्तोगी, डी.पी.आहूजा, सुखबीर सिंह, ई. रमेश कुमार, निशांत बरवड़े, संजीव सिंह, रामराव भोंसले, सूफिया फारुकी, मनीष सिंह, तरुण राठी, सौरव कुमार सुमन, मोहित बुंदस, सुश्री निधि निवेदिता, कुमार पुरुषोत्तम, नीरज कुमार वशिष्ठ, किशोर कुमार कान्याल भी इस तबादला आदेश से प्रभावित हुए हैं। सभी की नई पदस्थापना की गई है।

Kolar News 29 January 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.