Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल से हज पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तैयारियां कर दी गई हैं। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए पहली सीधी फ्लाइट 21 और 22 मई को उड़ेगी। यह सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। पहले दिन 183 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे। दूसरे दिन 202 यात्री रवाना होंगे। हज यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल टीम के साथ इमर्जेंसी में हमीदिया अस्पताल में भी बेड सुरक्षित के निर्देश दिए गए हैं।
हज कमेटी के अध्यक्ष रउफ वारसी ने बताया कि हज यात्रा को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। इंदौर से एक फ्लाइट जा चुकी है। 21 और 22 मई को भोपाल से फ्लाइट उड़ेंगी। प्रदेश के करीब 7 हजार हज यात्रियों की रवानगी 21 मई से मुंबई एयरपोर्ट से होगी। यह सिलसिला 9 जून तक जारी रहेगा। बता दें कि हज यात्रा को लेकर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा भी बैठक ले चुके हैं। उन्होंने निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को हज हाउस में हज यात्रियों एवं उनके साथ आने वाले परिवारजनों के लिए बैठक व्यवस्था, कूलर, मोबाइल टॉयलेट, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था एवं हज हाउस तक एप्रोच रोड को ठीक करने को कहा है। साथ ही बिजली व्यवस्था भी 24 घंटे के लिए रहेंगी।
एयरपोर्ट पर रहेगी 24 घंटे डॉक्टरों की टीम
एयरपोर्ट पर 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल टीम के साथ इमर्जेंसी में हमीदिया अस्पताल में भी बेड सुरक्षित करने एवं डॉक्टरों की विशेष टीम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही हज हाउस में गर्मी को देखते हुए ओआरएस के पैकेट बांटने को भी कहा गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |