Advertisement
इंदौर । इंदौर में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क पर चलती सिटी बस में अचानक आग लग गई। यह देखकर ड्राइवर ने बस को कंट्रोल किया। लेकिन कुछ ही देर में बस बंद होकर रुक गई। जिस दौरान आगजनी की घटना हुई, उस समय काफी संख्या में बस में यात्री भी मौजूद थे, जिसमें अधिकांश स्टूडेंट थे। इस दौरान बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसमें कई यात्रियों को चोट भी लगी है।
जानकारी अनुसार घटना सोमवार सुबह पलासिया से गीताभवन के बीच की है। इंदौर में बीआरटीएस पर चलने वाली आईबस में अचानक धुआं निकलने लगा। अचानक धुआं निकलते देख बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। दहशत में यात्रियाें ने चलती बस से कूदना शुरू कर दिया। बस रोककर ड्राइवर-कंडक्टर ने एआईसीटीएसएल को फोन लगाकर सूचना दी गई और बस में बैठे यात्रियों को एक-एक कर नीचे सुरक्षित उतारा गया। वहां से तत्काल मैकेनिक को रवाना किया गया। मैकेनिक ने मौके पर पहुंचकर केबल का कनेक्शन काट दिया। कुछ ही देर में बस से धुआं निकलना बंद हो गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। चलती बस से कूदने की वजह से एक युवती के पैर में चाेट आई है। एआईसीटीएसएल की पीआरओ मालासिंह ठाकुर ने बताया कि तकनीकी कारणों से आई बस का टर्बो इंजन फेल होने से सफेद धुंआ निकला। किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। सभी यात्रियों को तत्काल अन्य बस में शिफ्ट किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |