Advertisement
जबलपुर। जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम ने गुरुवार को संयुक्त कार्यवाही कर कुख्यात गुण्डा बदमाश रईस चपटा के अनाधिकृत रूप से लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित मकान, दुकान एवं गोदाम को जमींदोज कर दिया।
सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि बड़ी मदार टेकरी निवासी रईस चपटा हनुमानताल थाने का निगरानी बदमाश है। इसके खिलाफ 21 अपराध न्यायालय में लंबित हैं। इसने गैंग बनाकर अपराध किए और इससे अकूत कमाई की। इस पैसे से वह बड़ा बिल्डर बन चुका है। एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि रईस चपटा ने टेढ़ीनीम में 4 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर बाउंड्रीवॉल बनाकर कई दुकानें बना ली थी। इन दुकानों को वह किराए पर दे रखा था। 20 साल तक गांजा की तस्करी करने वाला गैंगेस्टर सालों से शहर के नगर वन की तीन हेक्टेयर से अधिक की भूमि को प्लाटिंग कर बेचता रहा।
माफिया अभियान के क्रम में गुुरुवार को पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम ने उसके दो कब्जे पर कार्रवाई को पहुंची। कब्जे की तुलना में टेढ़ीनीम में 4000 तो बहोराबाग में 2500 वर्गफीट जमीन को कब्जा मुक्त कराया। जमीन की कीमत और निर्माण सहित 2.50 करोड़ की चोट माफिया को पहुंचाई गई। टेढ़ीनीम में जहां आरोपी ने कब्जा कर रखा था, वहां का शासकीय रेट दो हजार रुपए वर्गफीट है। इस दर से आरोपी ने लगभग 80 लाख रुपये की जमीन पर कब्जा कर रखा था। हालांकि यहां मौजूदा कीमत डेढ़ करोड़ रुपये के लगभग है,अपराधी से भू-माफिया बने रईस चपटा पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ,एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने एक टीम एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया व सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर की अगुवाई में बनाई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |