Advertisement
कहते हैं रक्त दान महादान होता है.और जो अपना रक्त दान करता है.देश में करोड़ो लोग रक्तदान करते हैं. और लाभ कमाते है.इसी कड़ी में निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ब्रांच बालाघाट के सदस्यों ने रविवार को बाबा गुरबचन सिंह की याद में 200 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया। 12वां विश्व रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर जिला संयोजक प्रकाश खटवानी ने बताया कि प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस मनाया जाता है, चूंकि 23 अप्रैल को रविवार के कारण आज मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि 1986 में गठित चेरिटेबल ट्रस्ट अब तक पूरे देश में 7585 रक्तदान शिविरों के माध्यम से पीड़ित मानवता के सेवार्थ 12 लाख 47 हजार 367 यूनिट रक्तदान कर चुका है। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मंडल द्वारा 23 अप्रैल को आयोजित किए शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |