Advertisement
जावरा क्षेत्र में आपको झूले चकरी फिसल पट्टी और ओपन जीम वाला ग्राम पंचायत कार्यालय भवन देखना है तो रियावन पहुंच जाए। ये जावरा की पहली ऐसी पंचायत है, जहां 14 लाख खर्च कर पार्क विकसित किया हैं और ग्रामीण इसका आनंद ले रहे हैं।रानीगांव सरपंच चांदनी रितेश जैन की पहल पर ग्रामीणों ने जनभागीदारी से एक पार्क ही विकसित कर दिया। अब तक 19 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इस पार्क में झूले, चकरी, फिसल पट्टी व अन्य मनोरंजन के साधन के साथ ही बड़ा सा मैदान भी तैयार कर दिया, जिसका ग्रामीणों को बेहद आनंद आ रहा है। पार्क का नाम पूर्व मंत्री स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के नाम पर रख लोकार्पित भी कर दिया।ग्राम पंचायत पंचायत रानीगांव में जब चांदनी जैन सरपंच बनी तो उन्होंने इसे आदर्श गांव बनाने का संकल्प लिया था। सबसे पहले गांव की महिलाओं बच्चों बुजूर्गों व सभी के मनोरंजन व घुमने के लिए पार्क विकसित करने की पहल की। पंचायत भवन के बाहर 9 हजार स्क्वेयर फीट में पंचायत भवन का मैदान विकसित कर बाउंड्रीवाल बनाई। मैदान में घास तैयार करवाकर ग्रामीणों के सहयोग से झूले, चकरी, फिसलपट्टी भी लगवाई। इस पार्क का नाम पूर्व मंत्री स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के नाम पर रखा। अब हर दिन गांव लोग यहां आकर आनंदित हो रहे।भाजपा नेता रितेश जैन ने बताया कि गांव को पूरे क्षेत्र में आदर्श बनाने के लिए काम कर रहे हैं। स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालू खेड़ा के कार्यकाल में कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा, नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा, अरनिया पिथा कृषि उपज मंडी, मॉडल स्कूल जावरा के अलावा जनहित में अनेक कार्य हुए
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |