Advertisement
ग्वालियर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ग्वालियर किले का अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गर्सेटी ने रविवार को भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर की ऐतिहासिक धरोहर और पुरातत्व काफी शानदार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्वालियर एक ग्लोबल सिटी है।ग्वालियर किले पर एरिक माइकल गर्सेटी का पुष्पगुच्छ देकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल और नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने स्वागत किया। साथ ही उन्हें शालभंजिका की छोटी प्रतिमा भेंट की। अमेरिकी राजदूत देश भ्रमण के लिए ग्वालियर आए हैं।अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गर्सेटी ने सबसे पहले ग्वालियर किले पर सास बहू के मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर की शैली की सुंदरता की प्रशंसा की। साथ ही कहाकि भारत का पुरातत्व काफी शानदार है। ग्वालियर किला की सुंदरता अनुपम है, इसके बाद उन्होंने तेली का मंदिर का भ्रमण किया। अंत में उन्होंने राजा मानसिंह तोमर के महल सहित किले पर बनी अन्य इमारतों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें किले का इतिहास बताने के लिए पुरातत्व विभाग के गाइड और अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्वालियर किले के बारे में उन्हें जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कर्णमहल के पास से ग्वालियर सिटी को निहारा और इसकी प्रशंसा की।अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गर्सेटी ने किले पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और नगर निगम आयुक्त हर्ष के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को देखा और वहां पर सफाई मित्रों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहाकि शहर को साफ व स्वच्छ रखने में सफाई मित्रों का बहुत बडा योगदान होता है। उन्होंने कहाकि जब वह अमेरिका में मेयर थे तब वह भी स्वच्छता पर बेहद ध्यान देते थे इसलिए उन्हें पता है कि सफाई मित्र इस पृथ्वी को स्वच्छ व साफ रखने में कितना योगदान देते हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |