Advertisement
शिवपुरी। शिवपुरी और सतनवाडा के बीच हाईवे पर मंगलवार को दो वाहन दुर्घटना का शिकार हो गये। इस हादसे में छह लोग घायल हुए है। घटना के वक्त मौके से गुजर रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और शिवपुरी ज़िले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए सभी घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टर को उचित ईलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये।
जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर को दो अलग अलग सड़क हादसों में दो पहिया वाहन से सकलपुर स्कूल जाने वाली दो शिक्षिकाएं और मारुति वेगनआर कार से जा रहे चार लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट की वजह से हाइवे पर जाम लग गया। इस दौरान शिवपुरी ज़िले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का काफिला वहां से निकल रहा था। हाइवे पर भीड़ देख प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने अपनी गाड़ी रुकवाई और अपनी मानवीय संवेदना दिखाते हुए स्वयं अपनी गाड़ियों में घायलों को बैठकर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और तुरंत चिकित्सीय स्टाफ़ से चर्चा कर उनका इलाज प्रारंभ कराया। इस दौरान मंत्री सिसोदिया दुर्घटना में घायलों को बार बार संबल प्रदान करते हुए दिखाई दिये। दुर्घटना के बारे में प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और एसपी से भी बात कर दुर्घटना स्थल के बारे में जाँच करने के निर्देश भी दिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |