Advertisement
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल चित्तौडग़ढ़-नीमच खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य के तहत जावद रोड एवं बिसलवास कलां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 12 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 19329 इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 12 एवं 13 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19330 उदयपुर इंदौर एक्सप्रेस, उदयपुर से 13 एवं 14 मार्च को उदयपुर से चलने वाली निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 05833 कोटा मंदसौर स्पेशल 11 से 13 मार्च तक, गाड़ी संख्या 05835 मंदसौर उदयपुर स्पेशल 12 से 14 मार्च तक, गाड़ी संख्या 05836 उदयपुर मंदसौर स्पेशल 12 से 14 मार्च तक, गाड़ी संख्या 05834 मंदसौर कोटा स्पेशल 12 से 14 मार्च तक, गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस, जोधपुर से 12 से 14 मार्च तक, गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 12 से 14 मार्च तक, गाड़ी संख्या 19333 इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस, इंदौर से 12 मार्च को चलने वाली, गाड़ी संख्या 19334 बीकानेर इंदौर एक्सप्रेस, बीकानेर से 13 मार्च को चलने वाली, गाड़ी संख्या 22901 बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर एक्सप्रेस,बान्द्रा टर्मिनस से 12 मार्च को चलने वाली, गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, उदयपुर से 13 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |